छिंदवाड़ा से राहुल डेहरिया की रपट ….
छिंदवाड़ा । जिले में निर्माण कार्य के विभाग में पदस्थ एक उपयंत्री का ऐसा कारनामा सुनकर आप हैरान रह सकते हैं ,जी हां इन महाशय की करतूत ऐसी की इन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में परिवार के सदस्यों की फर्म का बिल लगाकर करोड़ो रूपये का वारा न्यारा कर पेंच नेशनल पार्क में करोड़ों की लागत का रिसोर्ट बना डाला ।