छिंदवाड़ा । गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में अपने आप को जिला कार्यवाहक अध्यक्ष बताने वाले रमेश उईके और प्रदेश प्रवक्ता बताने वाले नरेंद्र उईके पर आदिवासी समुदाय के ही लोगों ने पैसे लेने का आरोप लगाया है बताया जाता है कि रमेश उईके और नरेंद्र उइके ने आदिवासी समुदाय के ही लोगों से प्लाट बेचने के नाम पर लाखों रुपए लिए हैं और आज तक प्लॉट नहीं दिए और न ही पैसे वापसी किये जिस खसरा नंबर को बताकर स्टांप में अनुबंध शपथ पत्र दिया गया है वह खसरा नंबर रमेश उइके के नाम पर दर्ज नहीं है इसे राशि 2021 में ली गई ।
इस आशय की शिकायत धरम टेकड़ी पुलिस चौकी सहीत पुलिस अधीक्षक को भी यह गया है ।
ज्ञात होगा कि विगत नगरी निकाय चुनाव रमेश उईके गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की तरफ से महापौर पद के लिए प्रत्याशी थे जिन्हें महज 212 बोट से प्राप्त हुए इससे ज्यादा तो 1365 वोट नोटा को मिल गए थे,स्वाभाविक है जब इस तरह के धोखाधड़ी करने वाले लोगों को टिकट दिया जाता है तो नतीजे सामने हैं
अब यह तो समय ही बताएगा कि आदिवासियों के लिए दम भरने वाली गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ऐसे धोखेबाज नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाती है या ऐसे ही चलने देते हैं ।