छिंदवाड़ा – स्थानीय श्री राम मंदिर छोटी बाजार में हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर गुरुवार सुबह 5 बजे ब्रह्म मुहूर्त में मंत्रोउच्चरणों के साथ मंदिर में स्थित प्राचीन श्री मूर्ती हनुमान जी का अभिषेक मंदिर पुजारी नंदकिशोर शास्त्री जी एवं सत्य धर्म मंडल के सदस्यों के द्वारा विधि विधान से किया जायेगा मंडल सचिव कृष्णा सेठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्म मुहूर्त में अभिषेक ,पूजन होगा सुबह 7 बजे हवन एवं आरती होगी शाम 5 बजे से चने प्रसाद का वितरण ,शाम 7 बजे से सत्य धर्म रामायण मंडल के द्वारा संगीतमयी हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती की जायेगी सभी धर्म प्रेमियों से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करें।